Loading...

नोटपैड क्या है? Notepad Kya Hai?

नोटपेड को मूल रुप से माननीय Richard Brodie ने बनाया था. इसे पहली बार सन 1983 में रिलिज किया गया. मगर, इस प्रोग्राम का उपयोग विंडॉज ऑपरेटिंग़ सिस्टम के साथ किया गया. इसलिए सभी लोग माइक्रोसॉफ्ट को इस प्रोग्राम का निर्माता मानते है.

नोटपैड एक Text Editor प्रोग्राम है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Inbuilt आते है। यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कोई साधारण Note लिखने, पढ़ने तथा एडिट करने के लिए किया जाता है।

वैसे यह एक साधारण टेक्स्ट एडिटर है पर बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसका इस्तेमाल केवल टेक्स्ट एडिटिंग तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल कोडिंग करने के लिए या कोड एडिट करने के लिए भी किया जा सकता है, हालाँकि इसमें कोडिंग करने के लिए या कोड एडिट करने के लिए कोई विशेष टूल, फंक्शन इत्यादि नहीं दिए होते है फिर भी जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Notepad पर कार्य करना बहुत ही आसान है खास करके Beginner के लिए क्योंकि इसमें लिखे जा रहे Notes को Format करने के लिए कुछ ज्यादा Function तथा Tool नहीं होते है इसलिए इसमें ज्यादा उलझने नहीं होती है और शुरुवात करना आसान होता है साथ ही यह एक Simple व easy Program होता है जिस कारण यह एक साधारण कंप्यूटर पर भी बड़े ही आसानी से Run होते है।

  • इसकी पहली फाइल Untitled के नाम से आती है ।
  • इसका Extension Name .txt होता है ।
  • इसकी Zooming Power 10% से 500% तक होती है ।

Elements Of Notepad

  • Title Bar
  • Menu Bar
  • Program Window Control
  • Insertion Point
  • Scroll Bar
  • Text Area

Title Bar

यह पूरी विंडो के सबसे ऊपर पट्टी होता है जिसके Left Side में File Name + Application Name व Right Side में 3 Button (Minimize, Maximize/Restore Down, Close) होती है उसे Title Bar कहते है

Menu Bar

यह Title Bar के नीचे होता है जिसमे कुछ Menu होते है जिसके अंदर उस Menu से सम्बंधित कमांड होते है। जो कि निम्न है –

  • File
  • Edit
  • Formet
  • View
  • Help

File :-

New (Ctrl+N) :- इसके द्वारा New Document लेने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

New Window (Ctrl+Shift+N) :- इसके द्वारा New Window लेने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Open ( Ctrl+O):- इसके द्वारा पास्ट में Save किये गये Document को पुनः खोलने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Save (Ctrl+S) :- इसके द्वारा बनाये गये Matter को भविष्य के लिए सुरक्षित करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Save As (Ctrl+Shift+S) :- इसके द्वारा पास्ट में सेव किये गये matter को पुनः किसी दुसरे नाम से अर्थात File को Duplicate करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Page Setup :- इसके द्वारा कि Setting करने के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे Paper Size, Orientation, Margins, Header, Footer etc

Print (Ctrl+P) :- इसके द्वारा बनाये गये matter को प्रिंट करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Exit :- इसके द्वारा Application से बाहर निकलने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Edit :-

Undo (Ctrl+Z) :- इसके द्वारा इस Application में किये गये कार्य से एक स्टेप पीछे आने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Cut (Ctrl+X) :- इसके द्वारा सेलेक्ट किये गये matter को कट करने के लिए प्रयोग किया जाता है तथा साथ में कॉपी भी हो जाता है ।

Copy (Ctrl+C) :- इसके द्वारा सेलेक्ट किये गये matter को कॉपी करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Paste(Ctrl+V) :- इसके द्वारा कॉपी किये गये matter को Paste ( दोहराने ) के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Delete (Del) :- इसके द्वारा सेलेक्ट किये गये matter को मिटाने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Search With Bing :- इसके द्वारा सेलेक्ट किये गये text को इन्टरनेट पर खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Find (Ctrl+F) :- इसके द्वारा Document में किसी भी text को खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Find Next (F3) :- इसके द्वारा खोजे गये matter को वर्तमान कर्सर से आगे खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Find Previous (Shift+F3) :- इसके द्वारा खोजे गये matter को वर्तमान कर्सर के पीछे खोजने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Replace (Ctrl+H) :- इसके द्वारा Document में किसी भी Word के जगह पर कोई दूसरा Word लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Goto (Ctrl+G) :- इसके द्वारा Document में लिखे गये किसी भी लाइन पर Jump करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Select All (Ctrl+A) :- इसके द्वारा Document में लिखे गये text को एक साथ सबको सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Date / Time (F5) :- इसके द्वारा कर्सर के जगह पर वर्तमान date व Time insert करने के लिए प्रयोग किया जाता है ।

Format :-

Word Wrap :- Notepad प्रोग्राम में लिखे गये एक लम्बे लाइन को कई लाइनों में Notepad Window के अनुसार व्यवस्थित करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है।

Font :-  Notepad प्रोग्राम में Font से सम्बंधित Setup करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है जैसे –

  • Font :-   यहाँ से Font का Font Face बदल सकते है।
  • Font Style :-   यहाँ से Font को Bold, Italic आदि कर सकते है।
  • Font Size:-   यहाँ से Font की Size बढ़ा या घटा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: DCIT COMPUTER