कम्प्यूटर एक तीव्र शत प्रतिशत सही परिणाम देने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन है , जो संग्रह किए गए डाटा के आधार पर या यूजर ( User ) से प्राप्त डाटा की बीजगणितीय एवं तार्किक क्रिया कर आउटपुट ( Output ) प्रदान करती है ।
‘ कम्प्यूटर ‘ शब्द कम्प्यूट ( compute ) से बना है जिसका अर्थ है गणना ‘ अतः कम्प्यूटर का अर्थ है गणना करने वाली मशीन ।
प्रयोगकर्ता इनपुट की सहायता से डाटा कम्प्यूटर को देता है । दिए गए निर्देशों के अनुसार कम्प्यूटर , प्राप्त डाटा पर प्रोसेसिंग करता है एवं आउटपुट उपकरणों के द्वारा इच्छित परिणाम यूजर को प्रदान करता है । कम्प्यूटर शत प्रतिशत सही परिणाम देने वाली मशीन है । कम्प्यूटर तब ही गलत परिणाम देता है जब या तो यूजर के द्वारा गलत डाटा इनपुट कराए गए हो या प्रोसेसिंग के लिए गलत निर्देश दिए गए हो ।